Gold Silver

बस स्टैंड के शौचालय में मिला युवक का शव, 15 मिनट तक बाहर नहीं आया तो कर्मचारी ने दरवाजा खोला

बस स्टैंड के शौचालय में मिला युवक का शव, 15 मिनट तक बाहर नहीं आया तो कर्मचारी ने दरवाजा खोला
अनूपगढ़। केंद्रीय बस स्टैंड स्थित नगर परिषद के आधुनिक शौचालय में एक युवक का शव मिला है। युवक करीब 20 मिनट तक बाहर नहीं आया तो कर्मचारी ने अंदर जाकर देखा, जहां वो जमीन पर पड़ा मिला। घटना गुरुवार शाम करीब 6 बजे की है। शौचालय में कार्यरत कर्मचारी सुभाष ने बताया कि पतरोड़ा निवासी विजय ग्रोवर (30) शाम 6 बजे शौचालय में गया था। करीब 15-20 मिनट तक विजय बाहर नहीं आया। लगातार पानी बहने की आवाज सुनकर कर्मचारी ने दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खुलने पर देखा कि विजय जमीन पर पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही एसएचओ ईश्वर जांगिड़ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। मृतक की पहचान जेब से मिली पहचान पत्र से हुई। विजय की शादी को 3 साल हुए थे और उसकी एक साल की बेटी है। कुछ दिन पहले ही एक सड़क दुर्घटना में उसके पिता की भी मृत्यु हुई थी। एसएचओ ईश्वर जांगिड़ ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। मृत्यु के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Join Whatsapp 26