Gold Silver

शहर की इस पुलिस चौकी के आगे होता है जमकर जुआ, जुआरियों में पुलिस का डर खत्म

शहर की इस पुलिस चौकी के आगे होता है जमकर जुआ, जुआरियों में पुलिस का डर खत्म
शिव भादाणी
बीकानेर।
शहर के कई ऐसे इलाके है जहां दिनभर जुआ चलता है बस तरीका अलग अलग हो सकता है लेकिन जुआ चलता रात दिन है। शहर के नत्थुसर गेट जुए का बड़ा ठिकाना बन गया है जहां दिन से लेकर रात तक जुआरी जमकर जुआ व पर्ची भरते है इलाके के बच्चे बच्चे को जानकारी है बस जानकारी नहीं हो तो हमारी रक्षा व सामाजिक बुराई करने वाली पुलिस को नहीं है। नत्थुसर गेट पर बनी पुलिस चौकी के आगे बनी चौकी पर दिनभर खुल्लेआम जुआ चलता है ताश से लेकर पासों पर रुपये का खेल होता है। इसी हरलोई हनुमान मंदिर, जयहजार दल भवन के पास, सहित क्षेत्र के कई ऐसे इलाके है जहां पर दिनभर जुआ चलता है। कई ऐसे लोग है जो नत्थुसर गेट पर बने एक स्थान पर सुबह से शाम तक ताश के पत्तों पर पोईटों के साथ खुल्लेआम जुआ खेलते है। मजे की बात तो यह है कि नयाशहर पुलिस इनको नहीं रोकती है। जिससे इनके हौसले इतने बुलंद हो गये कि अब ये दिन में अपना कारोबार चला रहे है। एक जुआरी को हमने पूछा कि आप दिन में खुल्लेआम पासों पर जुआ खेल रहे हो आपको पुलिस का डर नहीं है तो उसने तपाक से उत्तर देते हुए कहा हम ही उनके कमाऊपूत है हमारे पास आते ही नहीं है। दूसरी हमारी पकड़ ऊपर तक है जिससे हम पुलिस नहीं पकड़ती है और अगर पकड़ती है तो बीच रास्ते में छोड़ देती है। दो दिन पहले हमने रात्रि नगर भ्रमण करने वाली गश्त टीम को इसको बारे में पूछा की इस तरह जुआ खुल्लेआम हो रहा है तो पुलिसकर्मी जबाब ऐसा था तो जिससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस व ऐसे काम करने वालों के बीच सांठगांठ है।

Join Whatsapp 26