
दूसरी शादी करने पर परिवार में हुई कलह






दूसरी शादी करने पर परिवार में हुई कलह
बीकानेर। जेल वेल टंकी इलाके में सिद्धबाबा बगेची के पास रहने वाले एक शख्स ने अपनी पहली पत्नी का इंतकाल होने पर दूसरी शादी रचा ली। इससे परिवार में कलह हुई और मामला पुलिस तक पहुंच गया। जेल वेल टंकी के पास रहने वाली सलमा बानो पत्नी हाजी मोहम्मद हुसैन की ओर से पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पति की पूर्व पत्नी बिस्समिल्ला का सात साल पहले निधन हो गया। इसके बाद मोहम्मद हुसैन ने अपने बच्चों और परिजनों की रजामंदी से दूसरा निकाह कर लिया। निकाह के बाद हम खुशहाली से गुजर बसर कर रहे थे। लेकिन पिछले काफी दिनों से मेरे पति मोहम्मद हुसैन की पूर्व पत्नी के छोटे बेटे ईख्तार अली व उसकी पत्नी जमीला प्रताडि़त करने लगे।


