Gold Silver

देश में 2 घंटे से UPI पेमेंट नहीं हो रहे, GPay, Paytm से लेनदेन में दिक्कत

खुलासा न्यूज नेटवर्क। देश में यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) डाउन हो गया है। इसके अलावा, 10 से ज्यादा बैंकों की सर्विसेस भी प्रभावित हुई हैं। हालांकि, यह टेक्निकल गड़बड़ी किस वजह से हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, बुधवार शाम को 7 बजे से यूजर्स को UPI से पेमेंट करने में दिक्कतें आ रही हैं। 23,000 से ज्यादा यूजर्स ने शिकायत कर कहा, फंड ट्रांसफर, पेमेंट और लॉगिन एक्सेस नहीं हो रहा। गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, एयरटेल मनी, एचडीएफसी, एक्सिस समेत 10 से ज्यादा बैंकों की सर्विसेस प्रभावित हैं। डाउनडिटेक्टर के अनुसार, करीब 82% लोगों को पेमेंट करने में समस्या आ रही है। वहीं 14% लोगों को फंड ट्रांसफर और लगभग 5% को ऐप एक्सेस करने में दिक्कत हो रही है।

Join Whatsapp 26