केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद हनुमान बेनीवाल के बेटे से कहा- कुछ भी बन जाना, लेकिन नेता मत बनना

केन्द्रीय मंत्री गडकरी ने सांसद हनुमान बेनीवाल के बेटे से कहा- कुछ भी बन जाना, लेकिन नेता मत बनना

खुलासा न्यूज नेटवर्क। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बेटे को लीडर नहीं बनने की नसीहत दी है। गडकरी बेनीवाल के बेटे आशुतोष की बर्थडे पार्टी में आशीर्वाद देने पहुंचे थे। गडकरी ने आशुतोष से कहा- बेटा कुछ भी बनना, लेकिन लीडर (नेता) नहीं बनना। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। दरअसल, आरएलपी प्रमुख बेनीवाल ने दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में 25 मार्च को बेटे आशुतोष का 10वां जन्मदिन मनाया। इसमें खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व शिक्षा राज्य मंत्री जयंत चौधरी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव जैसे दिग्गज नेता पहुंचे।

गडकरी ने कहा- नेता मत बनना
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने हनुमान बेनीवाल के बेटे आशुतोष से कहा- क्या कर रहे हो अभी? , इस पर हनुमान बेनीवाल ने गडकरी से कहा- इससे यह भी पूछ लीजिए कि यह क्या बनेगा?, इस पर नितिन गडकरी ने कहा- बेटा कुछ भी बनना, मगर लीडर मत बनना। यह सुनकर वहां मौजूद लोग खिलखिला उठे।

बेनीवाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किए फोटो
हनुमान बेनीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर बेटे के जन्मदिन के फोटो शेयर किए। इनमें गडकरी, अखिलेश, चिराग, जयंत, गिरिराज, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, चूरू सांसद राहुल कस्वां, चित्तौडग़ढ़ सांसद सीपी जोशी, यूपी के सांसद जगदम्बिका पाल के फोटो शामिल हैं। बर्थडे पार्टी में बेनीवाल की पत्नी और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 89000 रेट , 22 कैरट 94000 चांदी 117500 |