बीकानेर में टिड्डी का प्रकोप, दहशत का माहौल

बीकानेर में टिड्डी का प्रकोप, दहशत का माहौल

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में टिड्डी का दल पहुंच गया है। टिड्डी दलों ने अपना दलों का पड़ाव डाल रखा है। शुक्रवार को अक्कासर, कोलासर, मेघासर सहित कई जगहों पर टिड्डी दल नजर आए। बताया जा रहा है कि नोै किलोमीटर क्षेत्र में टिड्डी दल फैला हुआ है। ऐसे में किसानों में दहशत का माहौल है। इस संबंध में अक्कासर सरपंच प्रभुदयाल गोदारा ने प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी है। बताया जा रहा है कि नरमा, ग्वार, मूंगफली की फसलों का भारी नुकसान हो सकता है।

Join Whatsapp 26