[t4b-ticker]

करंट की चपेट में आया 25 वर्षीय युवक

बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में करंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। एएसआई भवंरलाल ने बताया कि रिड़ी गांव में एक कृषि कुंए पर काम कर रहा समंदसर निवासी 25 वर्षीय राजूराम पुत्र बाबूराम जाट करंट लगने से बुरी तरह झुलस गया। जहां मौके पर मौजूद उसकी पत्नी ने शोर मचाया। जिसे सुन आस पडौस के लोग पहुंचे और राजूराम को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया गया है। युवक की मृत्यु के बाद आहत समंदसर गांव के सरपंच प्रतिनिधि ईमीलाल गोदारा ने कृषि कार्य करने दौरान हादसे में मृत्यु पर परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

Join Whatsapp