Gold Silver

नहीं था एक्सीडेंट, हुई थी हत्या, हत्यारों का खुलासा, भतीजे व दामाद ने की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने हत्या के मामले का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 22 मार्च 2025 को रात्रि के समय जरिये टेलीफोन रोही तोलियासर में एक्सीडेन्ट होने की इत्तला प्राप्त होने पर रात्रि डयुटी अधिकारी रामस्वरूप हैड कानि मय जाब्ता के मौका पर पहुंचे तथा मृतक मालाराम के शव को मोर्चरी रूम सरकारी अस्पताल श्रीडूंगरगढ में रखवाया गया। मृतक मालाराम के प्रथम दृष्टया एक्सीडेन्ट की चोटे नहीं होने तथा घटनास्थल संदिग्ध होने के कारण मन थानाधिकारी जितेन्द्र कुमार पु.नि. मय जाब्ता के मौका पर पहुंचा एंव गहनता से निरीक्षण किया गया। मृतक मालाराम के भाई राजु पुत्र खेताराम जाट निवासी ठुकरियासर के द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारधार हथियार से हत्या कर कच्चा रास्ता पर शव फेंक कर जाने की रिपोर्ट प्राप्त होने पर अभियोग संख्या 126/2025 धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता 2023 में दर्ज किया जाकर के अनुसंधान मन थानाधिकारी द्वारा शुरू किया गया। मृतक मालाराम के शव का मेडिकल बॉर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाकर के अन्तिम संस्कार हेतु वारिसान को मृतक मालाराम का शव सुपुर्द किया गया।

कार्यवाही का विवरण
एसपी कावेन्द्र सिंह सागर एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सांदू के निर्देशानुसार एंव सीओ निकेत कुमार पारीक के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन किया जाकर के अज्ञात आरोपियों की तलाश की शुरू की। मृतक मालाराम की ढाणी से तोलियासर आने वाले रास्ता पर ढाणीयों मेें एंव आने जाने वाले राहगीरों से पूछताछ की गई एंव मृतक के वक्त 04 पीएम को ढाणी से निकलने के पश्चात वक्त श्रीडूंगरगढ आने तथा वापिस घटनास्थल तक जाने के पल टु पल का रूटचार्ट बनाया जाकर के सीसीटीवी फुटैज एंव राहगीरों तथा होटल संचालकों से पुछताछ की जाकर साक्ष्य संकलन किया गया। तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया गया एंव संदिग्धों से पुछताछ की गई। मृतक मालाराम 22 मार्च 2025 को वक्त 04 पीएम पर अपने भतीजे रामनिवास व अशोक व भाणजा दामाद नवरतन के साथ श्रीडूगरगढ जाने के लिए रवाना हुआ। उक्त तीनों श्रीडूगरगढ आने के बाद नवरतन के दोस्त शिवलाल व रामस्वरूप निवासीगण लालमदेसर छोटा पीएस जसरासर मिले। जिन्होंने शराब खरीदी और सभी ने जैतासर के पास सड़क आम पर बैठकर के शराब पी और वहां से रवाना होकर के तोलियासर पहुंचे तो शराब के नशे में होने के कारण बोलचाल हो गई। आपस में झगड़ा करने लग गये। तोलियासर से निकलते ही मालाराम के साथ मारपीट कर हत्या की और हत्या को छुपाने के लिए सातलेरा जाने वाले रास्ता आम पर मालाराम का शव फेंक कर के अपनी-अपनी ढाणी चले गये और अगले दिन मृतक मालाराम के घर पर शोक में शामिल हो गये। अनुसंधान से आरोपी नवरत्न पुत्र रणवीर जाति जाट उम्र 19 वर्ष निवासी लाछडसर पुलिस थाना राजलदेसर जिला चुरू हाल काश्तकार रोही सातलेरा, रामनिवास पुत्र औमप्रकाश जाट उम्र 24 वर्ष निवासी ठुकरियासर, बाबूलाल पुत्र औमप्रकाश जाति जाट उम्र 25 वर्ष निवासी ठुकरियासर के द्वारा हत्या करना एंव सबूत मिटाना पाये जाने पर डिटेन किया गया। वर्तमान में अनुसंधान जारी है ।

कार्रवाई करने वाली टीम
जितेन्द्र कुमार पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीडूगरगढ, देवाराम हैड कानि (विशेष भूमिका), रामस्वरूप हैड कानि (आसूचना संकलन), लेखराम कानि (तकनिकी विश्लेषण), अनिल कुमार कानि (आसुचना संकलन), नरेन्द्र कुमार कानि (विशेष भूमिका), बिरमा मकानि, रामनिवास डीआर कानि, राकेश कानि शामिल रहे।

Join Whatsapp 26