
पुलिस चौकी की दीवार तोड़कर कब्जा करने का प्रयास, एफआईआर में एक नामजद







बीकानेर। पुलिस चौकी की दीवार तोड़कर कब्जा करने का प्रयास का मामला जिले के छत्तरगढ़ पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मुकदमा सतासर पुलिस चौकी के हैड कांस्टेबल शेरसिंह ने सत्तासर निवासी नत्थू खां पुत्र अनवर खां व चार-पांच अन्य व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया है। हैड कांस्टेबल ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने सरकारी पुलिस चौकी की दीवार तोड़कर गेट लगाकर कब्जा करने का प्रयास किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


