
कल बीकानेर आएंगे राज्यपाल, इधर वीसी पर घोटले के आरोप को लेकर धरने पर बैठे हैं छात्र, कहा- राज्यपाल को करवाएंगे अवगत








खुलासा न्यूज बीकानेर। स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में भर्ती घोटालों, अनियमितताओं व अन्य मांगों को लेकर केशवानंद मूर्ति के सामने चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एग्रीविजन इकाई के आंदोलनरत छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए छात्र हितों की आवाज को बुलंद किया। कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने धरना स्थल पर पहुंचकर धैर्य से छात्रों की मांगों को सुना तथा उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मीणा ने कहा कि अभाविप छात्रहितों के लिए वर्ष भर संघर्ष करने वाला राष्ट्रवादी छात्र संगठन है। धरना स्थल पर लगी स्वामी विवेकानंद व भगतसिंह की तस्वीरों से विद्यार्थियों को प्रेरणा लेकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। एबीविपी एग्रीविजऩ के प्रांत संयोजक नवीन चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर विभिन्न स्तरों पर अपनी मांग रख चुके हैं। यदि सरकार द्वारा उचित संज्ञान नहीं लिया जाता है तो विद्यार्थी अपने आंदोलन को उग्र करेंगे। एबीविपी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल कल बीकानेर दौरे पर आ रहे महामहिम राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगों से अवगत करवाएंगे तथा दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तथ्यों के साथ घोटालों तथा अनियमितताओं का भंडाफोड़ करेंगे। प्रदर्शनकारियों को लक्की, मुकुल, रवि, जसराज, सुभाष देवीलाल ढाका, अनुज, पलक, पवन बिश्नोई ,मानवेंद्र सिंह आदि छात्र नेताओं ने संबोधित किया।


