Gold Silver

5000 रुपए का ईनामी आरोपी गिरफ्तार, आरोपी चार माह से था फरार

खुलासा न्यूज बीकानेर। देशनोक पुलिस ने 5000 रुपए के ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एनडीपीएस एक्ट में चार माह से फरार चल रहा था। पुलिस के अनुसार पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अवैध मादक पदार्थ अधिनियम में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के सबंध में रेंज आईजी ओमप्रकाश व एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलास सिंह सान्दु व नोखा सीओ हिमान्शु शर्मा के निकटतम सुपविजन में देशनोक एसएचओ सुमन शेखावत मय जाब्ता द्वारा पुलिस थाना नोखा के एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में करीबन 04 माह से फरार वांछित 5000 रूपये का ईनामी आरोपी प्रेमचन्द ज्याणी पुत्र फुलचन्द जाति विश्नोई निवासी हनुमानजी श्याूमजी मन्दिर के पास वार्ड नम्बर 39 जोरावपुरा नोखा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से अवैध मादक पदार्थ के सबंध में थानाधिकारी देशनोक द्वारा विस्तृत पुछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।

Join Whatsapp 26