
ऐसा क्या हुआ कि बीकानेर में किरोड़ीलाल मीणा बदले बदले नजर आये







ऐसा क्या हुआ कि बीकानेर में किरोड़ीलाल मीणा बदले बदले नजर आये,
बीकानेर। मीणा का बीकानेर पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने कृषि विश्वविद्यालय के रेस्ट हाउस में उनका स्वागत किया।
बीकानेर में कृषि मेले में आए मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा- मुझे सुकून है कि मैं राजस्थान का कृषि मंत्री हूं।
इस पर जब मीडिया ने उनके बदले हुए तेवरों पर सवाल किया तो किरोड़ी ने कहा कि मौसम के हिसाब से बदलना भी चाहिए।
डॉ. किरोड़ी मंगलवार को राजस्थान एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित कृषि मेले में पहुंचे थे। यहां उन्होंने एग्रो बिजनेस मैनेजमेंट कैंपस में देशभर से आए स्टूडेंट्स से भी चर्चा की।मुद्दों पर बोले- स्थितियां आपके सामने
मीडिया ने डॉ. किरोड़ी से उनके उठाए मुद्दों को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा- सभी स्थितियां आपके सामने हैं, उस पर ज्यादा चर्चा करना उचित नहीं है। करोड़ी ने कृषि कार्यक्रम को लेकर बात करते हुए कहा कि हमारे पीएम मोदी किसानों को लेकर चिंतित रहते हैं।इसके बाद मीडिया ने उनसे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात के बारे में पूछा और कहा कि दोनों की कोई फोटो सामने नहीं आ रही। तब उन्होंने कहा कि कभी भी मिल जाएंगे, फोटो भी खिंचवा लेंगे।
बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का बीकानेर दौरा है। इससे ठीक एक दिन पहले डॉ. करोड़ी यहां आए। वे सीधे ही एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी पहुंचे। उनके लिए रेस्ट हाउस में कमरा बुक था। जबकि सर्किट हाउस में उनके नाम से कोई कमरा बुक नहीं था।
कुलपति मामले की जांच होगी
स्वामी केशवानन्द एग्रीकल्चर युनिवर्सिटी में चल रहे रिसर्च वर्क में अधिकांश में कुलपति अरुण कुमार की बेटी का नाम होने के विवाद पर मंत्री ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने उन्हें ज्ञापन दिया है। इस मामले की तह तक जाने के लिए निष्पक्ष जांच की जाएगी। दोषी होने पर कार्रवाई भी होगी।


