
एमजीएसयू में नवम दीक्षांत समारोह गुरुवार को आयोजित होगा, राज्यपाल करेंगे समारोह की अध्यक्षता







एमजीएसयू में नवम दीक्षांत समारोह गुरुवार को आयोजित होगा, राज्यपाल करेंगे समारोह की अध्यक्षता
बीकानेर। महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर का नवम दीक्षांत समारोह 26 मार्च 2025, बुधवार को प्रात: 10.00 बजे संत मीराबाई सभागार, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। इस समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं राजस्थान के राज्यपाल श्री, हरिभाऊ बागडे करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री प्रफुल्ल केतकर, संपादक ऑर्गनाइजर, समारोह में शिरकत करेंगे। विश्वविद्यालय कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में परीक्षा वर्ष 2022 एवं 2023 के अंतिम वर्षों के सफलतम विद्यार्थियों को उपाधि एवं पदक तथा 01 जनवरी, 2022 से 31 दिसम्बर, 2023 की अवधि में शोध कार्य सम्पन्न कर चुके अभ्यर्थियों को विद्या-वाचस्पति की उपाधि प्रदान की जाएगी। आचार्य दीक्षित ने बताया कि विद्यार्थियों को समय पर उपाधि मिल सके इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा इस वर्ष परीक्षा 2022 एवं परीक्षा 2023 का दीक्षान्त समारोह एक साथ आयोजित किया जा रहा है। दीक्षान्त समारोह में परीक्षा वर्ष 2022 के कुल 1,26,949 और परीक्षा वर्ष 2023 के कुल 1,21,020 विद्यार्थियों को उपाधियाँ दी जाएगी। साथ ही विभिन्न कक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षा वर्ष 2022 के कुल 63 एवं 2023 के कुल 62 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएगें। दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2022 एवं वर्ष 2023 में विभिन्न संकायों में कुल 134 अभ्यर्थियों विद्या-वाचस्पति (पीएच.डी) की उपधि भी दी जाएगी। आचार्य दीक्षित ने बताया कि इस गरिमामयी अवसर पर कुलाधिपति एवं राज्यपाल महोदय द्वारा संत मीराबाई सभागार में विश्वविद्यालय के ड्राईंग एवं पेंटिंग के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी कला एवं संस्कृति से ओतप्रोत विशेष रूप से तैयार की गई आर्ट गैलेरी को भी लोकापर्ण किया जाएगा।
विश्वविद्यालय कुलसचिव श्री अरविन्द बिश्नोई ने बताया कि दीक्षान्त समारोह में कुलाधिपति महोदय द्वारा परीक्षा वर्ष 2022 में विज्ञान संकाय की श्रीमती सरोज देवी को कुलाधिपति पदक एवं सुश्री खुशबू भटेजा को कुलपति पदक तथा परीक्षा वर्ष 2023 में सामाजिक विज्ञान संकाय की सुश्री तनू: कुलाधिपति पदक एवं विधि संकाय की सुश्री यामिनी मिश्रा को कुलपति पदक प्रदान किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के अतिरिक्त कुलसचिव एवं मीडिया प्रभारी डॉ बिट्टल बिस्सा ने बताया कि दीक्षान्त समारोह की गरीमा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई है। पूरे परिसर में विशेष साफ-सफाई अभियान चलाकर परिसर को साफ-सुथरा एवं रंगीन तथा विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के झण्डों से सजाया गया है। दीक्षान्त समारोह को सफल बनाने के लिए विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं अधिकारियों की कमेटियों का गठन कर अलग-अलग जिम्मेवारियां दी गई है। विद्यार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन कर उनसे लगातार सम्पर्क किया जा रहा है। दीक्षान्त समारोह की गरीमा को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा दीक्षान्त समारोह की पूर्व संध्या पर इसका पूर्वाभ्यास भी किया जाएगा।


