
कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा 7 अप्रैल को, प्रवेश पत्र 1 अप्रैल को जारी होगा







कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा 7 अप्रैल को, प्रवेश पत्र 1 अप्रैल को जारी होगा
बीकानेर । शिक्षा विभाग की ओर से पांचवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 7 अप्रैल से शुरू होगी। परीक्षा के संचालक को लेकर पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान बीकानेर ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 1 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। संस्था प्रधान प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उन्हें स्वयं के हस्ताक्षर से वेरीफाई कर विद्यार्थी को देंगे। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यदि किसी प्रवेश पत्र पर परीक्षार्थी का फोटो स्कैन नहीं हुआ हो तो संस्था प्रधान परीक्षार्थी का नवीनतम फोटो प्राप्त कर प्रवेश पत्र पर चिपक कर वेरीफाई करेंगे। पांचवीं बोर्ड की परीक्षा 16 अप्रैल तक चलेगी। राज्य में पंजीकृत 13.58 लाख अभ्यर्थियों के लिए 19578 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र बुकलेट के रूप में दिए जाएंगे। बुकलेट में निर्दक स्थान पर ही अभ्यर्थियों को अपने प्रश्नों को हल करना होगा किसी भी स्थिति में छात्र-छात्राओं को अलग से उत्तर पुस्तिका नहीं दी जाएगी।


