Gold Silver

सीएम के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन, जहां-जहां से निकलेंगे सीएम वहां-वहां चमकाई जा रही सड़कें और डिवाईडर, जानें क्या कहती हैं जनता

खुलासा न्यूज, बीकानेर। 26 मार्च को सीएम भजनलाल शर्मा को बीकानेर दौरा है। इस दौरे को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और पार्टी ने जोरो शोरो से तैयारियां शुरू कर दी। कहीं कोई कसर नहीं रह जाए, इसके लिए एक-एक प्वाइंट पर बारिकी से काम हो रहा है। जिस रास्ते से सीएम का काफिला निकलेगा उन रास्तों को चमकाया जा रहा है। डिवाईडर से लेकर टूटी-फूटी सड़कों को ठीक किया जा रहा है। डिवाईडर पर रंग-रोगन का काम जोरों पर है, साथ ओवरब्रिज पर पेटिंग का काम हो रहा है। सड़क किनारे अतिक्रमण व ठेलों को हटाकर साफ-सफाई करवायी जा रही है। कुछ स्थानों पर सड़क के किनारे पौधों के गमले भी रखे गए, जहां आमतौर पर आवारा पशुओं का जमावड़ा रहता है। इसके अलावा टूटी-फूटी सड़कें व डिवाईडर को भी ठीक किया जा रहा है, कुल मिलाके सबकुछ अच्छा दिखें, इस पर बेहतर से बेहतरीन काम किया जा रहा है। इस काम को देख आमजन भी एक-दूसरे को सवाल कर रहे हैं कि आखिर बीकानेर में अचानक इतना विकास का काम कैसे होने लगा है, जब पता चलता है कि 26 को सीएम भजनलाल शर्मा बीकानेर आ रहे हैं तो कहते हैं कि तब तो होना ही है। वैसे इस शहर की जनता के लिए इतना तेजी के साथ कौन काम करता है। कुछ लोग तो यह कहते हुए भी नजर आ रहे हैं कि सीएम भजनलाल शर्मा को उनके मौहल्ले में भी लाया जाए, ताकि प्रशासन की हकीकत का पता चल सके और जनता के साथ हो रहे खिलवाड़ से सीएम अवगत हो सके। कई बार यह भी देखने को मिलता है कि कोई व्यक्ति अपने वार्ड या मौहल्ले की गली या सीवरेज के लिए प्रशासन के सामने मांग रखता है तो प्रशासनिक अधिकारी बजट नहीं होने का रोने रोते है, लेकिन अब सीएम के दौरे पर इतना बजट खपत हो रहा, वो बजट आखिर कहां से आया है? कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस तेजी के साथ हो रहे काम का वीडियो शेयर करते हुए प्रशासन व नेताओं पर तंजा कसा है।

भाजपा पदाधिकारियों ने लिया सभा स्थल का जायजा

भारतीय जनता पार्टी शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने आज संभाग कार्यालय में कार्यक्रम प्रभारी व प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला की उपस्थिति में 26 मार्च को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बीकानेर दौरे को लेकर आज संभाग कार्यालय में बैठक कर तैयारियों को लेकर चर्चा की और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सभा स्थल पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर चर्चा हुई कार्यक्रम प्रभारी भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला ने कहा 26 मार्च को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बीकानेर पहुंचेंगे फिर वहां से स्वामी केशवानंद विश्वविद्यालय में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, श्याम सुंदर चौधरी, नरेश नायक, जिला मंत्री मनीष सोनी, कौशल शर्मा, चंद्रमोहन जोशी, जेठमल नाहटा, भवानी पाईवाल, गजेंद्र भाटी, विमल पारीक ने सभा स्थल का जायजा लिया। इस दौरान रेंज आईजी ओमप्रकाश पासवान, एसपी कावेंद्र सिंह सागर, बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण भी मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26