
बेखौफ सडक़ों पर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक व ट्रेलरों पर कार्यवाही, लाखों रुपए वसूला जुर्माना





बेखौफ सडक़ों पर दौड़ रहे ओवरलोड ट्रक व ट्रेलरों पर कार्यवाही, लाखों रुपए वसूला जुर्माना
बीकानेर । पुलिस, परिवहन और जिला प्रशासन की ओर से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ जिलेभर में अभियान चलाया गया। इसके तहत 24 ओवरलोड ट्रक-ट्रेलर के खिलाफ कार्रवाई की गई। 24 ट्रक-ट्रेलर को सीज कर थानों में खड़ा करवाया गया है। भारी वाहनों पर करीब 60 लाख जुर्माना लगाया गया हैं। यह कार्रवाई श्रीडूंगरगढ़, बीछवाल, मुक्ताप्रसाद, छतरगढ़, जामसर, कोलायत, नाल थाना क्षेत्र में की गई। सीज किए वाहन भी इन थानों में खड़े किए गए है। अधिकांश ट्रक-ट्रेलर बजरी व जिप्सम भरा हुआ था और ओवरलोड भी चल रहे थे।
बजरी- जिप्सम भरा हर वाहन ओवरलोड
ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की सूचना फैलते ही बजरी और जिप्सम ढोने वाले ट्रक-ट्रेलर चालक सतर्क हो गए। कई तो खानों से भी देर शाम तक बाहर नहीं निकले। सडक़ पर बजरी और जिप्सम भरे वाहन ओवरलोड मिले।
ओवरलोड के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई


