
मौसम विभाग का अनुमान, राजस्थान में इतनी तारीख को बदलेगा मौसम, होगी बारिश







मौसम विभाग का अनुमान, राजस्थान में इतनी तारीख को बदलेगा मौसम, होगी बारिश
जयपुर। राजस्थान में अब जबरदस्त गर्मी शुरू हो गई है। प्रदेश में आज 24 मार्च को बाड़मेर, जैसलमेर में अधिकतम पारा 40-41 डिग्री दर्ज होने की संभावना है। इस बीच मौसम विभाग का Prediction है कि राजस्थान में 26 मार्च को मौसम बदलेगा। एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। जिसके प्रभाव से कुछ इलाकों में मामूली बारिश की संभावना है। इस बारिश की वजह से प्रदेश के कुछ इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी। जिस वजह से गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। जयपुर मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- 26 मार्च को राजस्थान के कुछ इलाकों में मामूली बारिश हो सकती है। इससे न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के आसार हैं।


