[t4b-ticker]

तूडी से भरे ट्रक में अचानक लगी आग

तूडी से भरे ट्रक में अचानक लगी आग
बीकानेर। जिले के नोखा तहसील के रासीसर के पास रविवार सुबह अचानक एक ट्रक में आग लग गई। आग लगने से एकबारगी अफरा तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में गायों की तूडी भरी हुई थी आग लगने का कारण बिजली के तारों से टकराने बताया जा रहा है। बिजली के तार टकराने से निकली चिंगरी से तूडी में आग लग जिससे पूरी तूडी जलकर राख हो गई। बाद में काफी प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने से सडक़ पर लंबा जमा लग गया।

Join Whatsapp