Gold Silver

बिजली का अवैध कनेक्शन काटने गई टीम पर किया पत्थराव, जान से मारने की धमकी दी

खुलासा न्यूज बीकानेर। बिजली का अवैध कनेक्शन काटने गई टीम पर पत्थराव करते हुए जान मारने की धमकी देना व राजकार्य में बांधा डालने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार घटना करमीसर स्वराज नगर की है। इस संबंध में बीकेईएसएल डी-1 कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता अजित कुमार ने पूनमचंद पुत्र भीखाराम, जयप्रकाश पुत्र भीखाराम, महेश पुत्र पुनमचंद व अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अजित कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थी व हमराह स्टाफ द्वारा जयप्रकाश पुत्र भीखाराम के घर पर अवैध तार का कनेक्शन काटने गये तो जयप्रकाश व उसके परिवार के लोगों ने प्रार्थी व हमराह स्टाप पर पत्थर फेंके, जान से मारने की धमकी दी व राजकार्य में बाधा डाली। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Join Whatsapp 26