Gold Silver

निजी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं फ्री तो इस तारीख से करें आवेदन

खुलासा न्यूज बीकानेर। राजस्थान के प्राइवेट स्कूलों में बच्चों के फ्री एडमिशन के लिए 25 मार्च से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। आरटीई सीट्स पर एडमिशन के लिए शिक्षा विभाग ने शेड्यूल जारी कर दिया है। आवेदन के बाद नौ अप्रैल को राइट टू एजुकेशन सत्र 2025-26 की लॉटरी निकाली जाएगी। इसके आधार पर स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। इसके बाद डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन होगा। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक की ओर से शनिवार को जारी किए गये शेड्यूल में बताया है कि प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल्स को 24 मार्च तक अपनी प्रोफाइल अपडेट करनी होगी। इसके बाद 25 मार्च से 7 अप्रैल तक पेरेंट्स अपने बच्चों को एडमिशन दिलाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ये काम किसी भी ई-मित्र की सहायता से या फिर अपने स्तर पर पेरेंट्स कर सकेंगे। 9 अप्रैल को एनआईसी की ओर से लॉटरी जारी की जाएगी। लॉटरी निकलने के बाद 9 से 15 अप्रैल तक अभिभावकों को संबंधित स्कूल में अपने डॉक्युमेंट जमा करवाने होंगे। अगर वो चाहे तो इसी अवधि में स्कूल चयन के क्रम को बदलवा भी सकते हैं। प्राइवेट स्कूल आवेदन पत्रों के साथ उपलब्ध कराए गए कागजात की 9 अप्रैल से 21 अप्रैल तक छानबीन करेंगे। 22 अप्रैल को एनआईसी इन सभी आवेदनों को ऑटो वेरिफाई करेगा। पेरेंट्स की ओर से पूर्व में दिए गए दस्तावेजों में भी 9 अप्रैल से 24 अप्रैल तक परिवर्तन और सुधार करवाया जा सकता है। 28 अप्रैल तक संबंधित प्राइवेट स्कूल सभी आवेदन पत्रों की फिर से जांच करेंगे। 5 मई तक सीबीईओ उन आवेदन पत्रों की जांच कर सकेंगे, जिन्हें स्कूल ने रिजेक्ट कर दिया है।

Join Whatsapp 26