
बीकानेर देहात युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली कूच करेंगे








खुलासा न्यूज बीकानेर। शनिवार को सर्किट हाउस बीकानेर में बीकानेर देहात युवा कांग्रेस जिला कार्यकारिणी द्वारा ‘नौकरी दो ज़ंजीरे नहीं’ कार्यक्रम को लेकर बीकानेर संभाग के सह प्रभारी राजेश रलिया के नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष भंवर कूकना के अध्यक्षता में बैठक रखी गई। जिसमें संभाग सह प्रभारी राजेश रलियां ने बताया की भारतीय युवा कांग्रेस बेरोजग़ार हकों की लड़ाई लड़ रही है। भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब के नेतृत्व में संसद घेराव युवा कांग्रेस करने जा रही है, जिसमें ज्यादा से ज्यादा युवा साथियों को दिल्ली पहुंचने को लेकर आह्वान किया और बीकानेर यूथ कांग्रेस के जि़लाध्यक्ष भंवर कूकना ने बताया की बीकानेर देहात यूथ कांग्रेस की कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी एव सैकड़ों की संख्या में दिल्ली कूच करेंगे। बैठक में बीकानेर देहात के प्रभारी सुनील डूडी, रमेश भादू, संजय गोयल, सुनील डूडी, ओम भादू, तरुण पंडित, मनोज मुंड, रामनिवास सहारण, सुनील नायक आदि उपस्थित रहे।

