
ये कैसा टाइम टेबल, अक्षय तृतीया को भी बच्चों के परीक्षा






ये कैसा टाइम टेबल, अक्षय तृतीया को भी बच्चों के परीक्षा
बीकानेर। राज्य के स्कूलों में नवीं और ग्यारहवीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाएं 24 अप्रेल से एक साथ शुरू होंगी। राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के तहत होने वाली इन परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। दो पारियों में परीक्षा होगी। प्रथम पारी सुबह 9.30 से 12.45 बजे तक तथा द्वितीय पारी दोपहर 1.15 से 4.30 बजे तक होगी। कक्षा 9 की परीक्षाएं दोनों पारियों में होंगी, जो 5 मई को समाप्त हो जाएंगी, जबकि कक्षा 11 की परीक्षाएं भी दोनों पारियों में होंगी, जो 8 मई को समाप्त होंगी। वार्षिक परीक्षाओं का कार्यक्रम राज्य स्तर पर जारी किया गया है। संस्था प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं कि जिन विषयों की परीक्षा का कार्यक्रम जारी किए गए परीक्षा कार्यक्रम में शामिल नहीं है, उन परीक्षाओं के प्रश्नपत्र की व्यवस्था उनके स्तर पर की जाएगी। लेकिन इस बार 30 अप्रैल यानी अक्षय तृतीया के दिन भी बच्चों को परीक्षा देने के लिए स्कूल जाना पड़ेगा। जबकि इस दिन बड़ी संख्या में शादियों का आयोजन होता है। वहीं बीकानेर में स्थापना दिवस और तृतीया पर जमकर पतंगबाजी भी होती है। ऐसे में इस दिन परीक्षा की तिथि होना कहा तक सही है।


