
जिम्मेदारों की लापरवाही की शिकार हुई गाय, स्थानीय लोगों में आक्रोश







खुलासा न्यूज बीकानेर। आज एक और गाय जिम्मेदारों की उदासीनता की शिकार हो गई। घटना शहर के जवाहर नगर क्षेत्र की है। जहां खुले पड़े चैंबर में गिर जाने से गाय की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने जिम्मेदारों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए नजर आए। लोगों ने बताया कि यह चैंबर पिछले लंबे समय से खुला पड़ा है, जिसकी शिकायत जिम्मेदारों की गई थी, परंतु सुनवाई नहीं होने के कारण आज हादसा हो गया और हादसे में एक बेजुबान गाय की मृत्यु हो गई। जेसीबी की सहायता से मृत गाय को बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस खुले चैंबर की शिकायत नगर निगम को दर्ज करवायी गयी थी, परंतु अधिकारियों व कर्मचारियों ने शिकायत पर सुनवाई नहीं की। जिसके कारण आज यह हादसा हो गया। खुला पड़ा चैंबर अब भी हादसे को न्यौता दे रहा है, अगर अधिकारियों ने यही लापरवाही जारी रखी तो जनहानि भी हो सकती है।


