
बीकानेर से खबर : गमगीन माहौल में हुआ कोरोना वॉरियर्स का अंतिम संस्कार, देखें तस्वीरें..





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ के ठुकरियासर गांव निवासी कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहे पुलिसकर्मी प्रकाश लुखा को गमगीन माहौल में अंतिम विदाई आज दी गई । श्रीडूंगरगढ़ सर्किल सीओ धर्माराम गिला थाना अधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने पुष्प चढ़ाकर अंतिम विदाई दी। इसके साथ ही बीकानेर से आए पुलिस के जवानों ने भी अपने साथी को पुष्प चढ़ाकर अंतिम विदाई दी। ग्राम के निवासी भी कोरोनावायरस के प्रकोप को देखते हुए सोशियल डिस्टेंस के हिसाब से अपने लाडले को अंतिम विदाई देने पहुंचे। श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के ठुकरियासर गांव निवासी प्रकाश लुखा कांस्टेबल की मृत्यू पर पुरे गांव में शोक की लहर है।
थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि मृतक कांस्टेबल बीकानेर जेएनवीसी थाने में कार्यरत था एवं मंगलवार शाम बीकानेर से अपने गांव लौट रहा था। श्रीडूंगरगढ़ से पहले अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी एवं अधिक चोटें आने के कारण उसकी मृत्यू हो गई। हनुमानाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर एसआई लालबहादुर को जांच सौंपी गई है।

