
शहर में जगह- जगह हो रहा है नशे का खुला व्यापार, रोकने के लिए कलक्टर का सौंपा ज्ञापन






शहर में जगह- जगह हो रहा है नशे का खुला व्यापार, रोकने के लिए कलक्टर का सौंपा ज्ञापन
बीकानेर। भाजपा किसान मोर्चा, बीकानेर देहात की ओर से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर शहर में बढ़ते नशे के प्रभाव को रोकने की मांग की है। पूर्व जिलामंत्री श्यामसिंह हाडला ने बताया कि बीकानेर शहर में नशे का बढ़ता प्रभाव बहुत ही चिंताजनक है तथा इसे दुष्परिणाम और भी भयानक है। बीकानेर शहर में जगह-जगह नशे का खुला व्यापार किया जा रहा है जो युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। कई डेयरी बूथों पर भी डेयरी उत्पाद के अलावा नशे की वस्तुओं का खुलेआम विक्रय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नशे के आदि युवा आये दिन छुट-पुट घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरी, छिना झपटी, लूटपाट आदि आम बात हो गई है। उन्होंने नशे के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने तथा जिला प्रशासन स्तर पर भी, सूचना प्रचार-प्रसार के माध्यम से, पंपलेट और होर्डिंग्स के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया करने की मांग की है।


