Gold Silver

स्कूल में बने पानी के कुंड में शिक्षक की गिरने से हुई मौत

स्कूल में बने पानी के कुंड में शिक्षक की गिरने से हुई मौत
बीकानेर। स्कूल में बने पानी के कुंड में गिरने से शिक्षक की मौत हो गई। घटना 19 मार्च को जिले के हदां थाना क्षेत्र के दासौड़ी गांव की है। इस संबंध में खिंदासर निवासी पृथ्वीराज पुत्र कैलाशदान ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए मर्ग दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसके ताउ देवराज (55) पुत्र चांददान निवासी खिंदासर रा.उ.मा. विद्यालय दासौड़ी में अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। 19 मार्च को स्कूल में कुंड में पानी भरते समय गिर गए। जिससे मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर रही थी।

Join Whatsapp 26