
बड़ी खबर: राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को बनाया कैप्टन,IPL के तीन मैच में संभालेंगे टीम की कमान






बड़ी खबर: राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग को बनाया कैप्टन,IPL के तीन मैच में संभालेंगे टीम की कमान
खुलासा न्यूज़। इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले शुरू होने से पहले ही राजस्थान रॉयल्स टीम ने बड़ा बदलाव किया है। अब तक टीम की कमान संभालने वाले संजू सैमसन की जगह ऑलराउंडर रियान पराग अब कमान संभालेंगे। हालांकि संजू सैमसन भी बतौर बैट्समैन टीम का हिस्सा रहेंगे। संजू सैमसन ने ही टीम मीटिंग के दौरान रियान पराग का नाम अनाउंस किया। पराग ने बुधवार (19 मार्च) को प्रैक्टिस मैच में 64 बॉल पर नाबाद 144 रन की तूफानी पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 10 छक्के और 16 चौके लगाए थे।
सनराइजर्स हैदराबाद के साथ है पहला मैच
राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने बताया- इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 2025 में टीम मैनेजमेंट ने शुरुआती मैच के दौरान टीम की कमान रियान पराग को देने का फैसला किया है। ऐसे में रियान 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शुरुआती मुकाबले में पहली बार राजस्थान की कमान संभालेंगे। इसके बाद 26 मार्च को लास्ट ईयर विनर कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ घरेलू मुकाबले में राजस्थान टीम पराग की कैप्टेंसी में खेलेगी।
टीम मैनेजमेंट ने बताया- संजू सैमसन रॉयल्स के अहम सदस्य हैं। उन्हें अपनी इंजरी की वजह से फिलहाल विकेट कीपिंग और फील्डिंग की अनुमति नहीं मिल पाई है। ऐसे में लीग के शुरुआती मैच में वह सिर्फ बतौर बैट्समैन ही टीम का हिस्सा रहेंगे। ऐसे में पूरी तरह फिट होने के बाद उन्हें फिर से टीम में बताओ और कप्तान शामिल किया जाएगा


