
रीट-2024 के लेवल वन-टू के पेपर अपलोड, बोर्ड जल्द जारी करेगा आंसर-की






खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट)-2024 के पेपर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार रात 8 बजे अपलोड कर दिए हैं। राजस्थान बोर्ड की रीट वेबसाइट पर इसे देखा जा सकता है। बोर्ड सचिव कैलाश चन्द शर्मा ने कहा कि आंसर-की जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
बता दें कि 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में हुए एग्जाम में कुल 13 लाख 77 हजार 256 कैंडिडेट्स शामिल हुए थे। एग्जाम में लेवल-वन के 4 लाख 6 हजार 953 और लेवल-2 के 9 लाख 70 हजार 303 कैंडिडेट्स बैठे थे। परीक्षा के लिए कुल 15 लाख 44 हजार 518 आवेदन आए थे।
इस बार अभ्यर्थियों को नहीं मिला था पेपर
सचिव कैलाश चन्द शर्मा के अनुसार इस बार भी 2022 की तरह पेपर कैंडिडेट्स को नहीं दिया गया था। इसलिए आसंर-की जारी करने से पहले पेपर अपलोड किए गए। ताकि आंसर की जारी होने पर मिलान कर सके। आंसर की पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए कैंडिडेट्स को समय दिया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट जारी होगा।


