
ढाणी के ताले तोड़ गहने व नकदी चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार





खुलासा न्यूज, बीकानेर। ढाणी के ताले तोड़कर गहने व नकदी चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पांचू पुलिस द्वारा की गई है। थानाधिकारी रामकेश मीणा मय टीम द्वारा प्रकरण संख्या 05/2025 में बाद अनुसंधान आरोपी किसनाराम पुत्र आईदान राम उम्र 43 साल निवासी पांचू के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में चोरी किये गये माल नकदी, सोना, चांदी जेवरात के सबंध में आरोपी से विस्तृात पुछताछ व अनुसंधान जारी है।
यह था मामला
06 जनवरी 2025 को प्रार्थी दुलाराम निवासी ग्राम पांचू ने रिपोर्ट पेश की कि मैं व मेरा पुत्र भागीरथ पांचू पश्चिम रोही में अलग-अलग ढाणी बनाकर रह रहे है। भागीरथ फर्नीचर का कार्य करता है तथा बाहर गया हुआ है। ढाणी में उसकी पत्नी व बच्चे रह रहे है। रात्रि में उसकी पत्नी व बच्चे अकेले होने के कारण बढेर में अपनी सास के पास आकर सोते है। 26 अक्टूबर 2024 को शाम 8 बजे उसकी पत्नी व बच्चे पर मे खाना खाकर ढाणी में दोनों कमरों के ताला लगाकर बढेर वाली ढाणी आकर सो गए। 27 अक्टूबर 2024 को सुबह 6 बजे वापस अपनी ढाणी गए तो दोनों कमरों के ताले टूटे हुए थे तथा सामान बिखरा पड़ा था। कमरे में रखी 3 अलग अलग सन्दूक के ताले टूटे हुए मिले। एक सन्दुक में रखे 6 हजार रुपये नगदी, साढ़े 3 तोला सोने की ठुसी, 2 चांदी पायजेब, 2 भरी सोने के लूंग झुमरे आदि सामान गायब मिला। अज्ञात व्यक्ति द्वारा ढाणी के बाहर चक्कर लगाने के पैरों के निशान मिले है। अज्ञात चोरों ने रात्रि में मौका पाकर मेरे पुत्र भागीरथ की ढाणी में घुसकर सोने चांदी के आभूषण व नगदी 6 हजार रुपये चोरी करके ले गए।


