बीकानेर से खबर : रात को 11 बजे आई आवाजें, देखने गए तो कर दिया जानलेवा हमला

बीकानेर से खबर : रात को 11 बजे आई आवाजें, देखने गए तो कर दिया जानलेवा हमला

खुलासा न्यूज़, बीकानेर / श्रीडूंगरगढ़। रात्रि को 11 बजे आवाजें आई तो देखने के लिए गए तो कुछ लोगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया । जानलेवा हमला होने पर पीडि़त के भतीजे ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। गुसांईसर बड़ा के हुणताराम नायक ने पुलिस को बताया कि गांव के चन्दुराम ने 12 मई रात 11 बजे मेरे काका प्रह्लादराम के साथ लाठी से मारपीट कर जान से मारने का प्रयास किया। काका अपने घर की बाखल में सो रहे थे तो गोगाजी मंदिर से कुछ आवाजें आयी काका देखने गए और आवाज लगाई तो वे लोग भाग गए। काका उठकर देखने गए तो आरोपी ने उन्हें रास्ता रोक कर मारपीट की। काका के सिर, नाक पर चोंटे आई जिसका ईलाज श्रीडूंगरगढ राजकीय अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |