
युवकों ने दपंति के साथ मारपीट कर तोड़े गाड़ी के शीशे






युवकों ने दपंति के साथ मारपीट कर तोड़े गाड़ी के शीशे
बीकानेर। दपंति के साथ मारपीट करने और गाड़ी के शीशे तोडऩे का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में लालासर निवासी रूपा कंवर ने सुरेन्द्र सिंह,कालू सिंह,चतरसिंह,धोलू सिंह,विक्रम ङ्क्षसह,कालूसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना लालासर में 14 मार्च की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी एकराय होकर उसके घर पर आए। जिसके बाद आरोपी ने उसे व उसके पति के साथ गाली गलोच करते हुए मारपीट की। प्रार्थिया ने बताया कि आरोपियों ने इस दौरान उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है


