
अब आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स से सकेगी सोशल डिस्टेंसिंग मॉनिटरिंग





बीकानेर। कोविड -19 जैसे संक्रामक रोगों के प्रसार को धीमा करने के लिए सोशल डिस्टेनसिंग एक महत्वपूर्ण तरीका है। लोगों को एक-दूसरे के साथ अपनी बातचीत को सीमित करने के लिए कहा जाता है, जिससे शारीरिक या निकट संपर्क के साथ बीमारी फैलने की संभावना कम हो जाती है। जहाँ पर हर जगह प्रशासन को सोशल डिस्टेनसिंग का पालन कराने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है, वही पर पुणे स्थित डैनालिटिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आर्टिफीसियल इंटेलेजन्स की मदद से सोशल डिस्टेनसिंग ऐप तैयार किया है । कंपनी के फाउंडर और मूल रूप से राजस्थान के हनुमानगढ़ निवासी अंतरिक्ष गुप्ता ने बताया की यह ऐप रियल टाइम मे काम करती है, और पूरे शहर की सोशल डिस्टन्सिंग एक्टिविटी को मॉनिटर करके हर मिनट निकटतम पुलिस स्टेशन या विभाग के कण्ट्रोल रूम को अलर्ट जारी करती है की शहर की किस लोकेशन में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन हो रहा है या नहीं ।
कंपनी के फाउंडर अंतरिक्ष गुप्ता ने बताया की इस एप्लीकेशन को क्वारंटाइन सेंटर्स में भी उपयोग मे लाया जा सकता है, जिसकी मदद से हेल्थ डिपार्टमेंट रियल टाइम में क्वारंटाइन किये लोगों पर निगरानी रख सकता है ।अंतरिक्ष गुप्ता ने यह भी बताया की इस तरह की एप्लिकेशन्स का उपयोग सार्वजनिक क्षेत्र में सामाजिक गड़बड़ी का विश्लेषण करने और महामारी से निपटने के लिए आवश्यक कार्यों को करने के लिए किया जा सकता है। इस तरह की एप्लकेशन्स की सहायता से कम समय में प्रभावी कार्य कर सकने में सक्षम हो सकते हैं । अंत में अंतरिक्ष गुप्ता ने कंपनी के सभी एम्प्लाइज का आभार व्यक्त किया जिनकी वजह से यह कार्य संभव हो पाया । गौरतलब है कि अंतरिक्ष गुप्ता राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले है और इनका बचपन, शिक्षा आदि हनुमानगढ़ में ही हुई है। इनके पिता सुनील गुप्ता शिक्षा विभाग से सेवानिवृत हो चुके है।

