
ब्याज में शत प्रतिशत छूट



बीकानेर। जिले के उपनिवेशन तहसील गजनेर राज्य सरकार द्वारा इंगानप परियोजना उपनिवेशन क्षेत्र के समस्त परियोजनाओं के काश्तकारों (सभी श्रेणी के आवंटियो यथा सामान्य आवंटन,विशेष आवंटन व मोहरबंद नीलामी द्वारा आवंटन)को कृषि भूमि आवंटन के पेटे 31 दिसम्बर 2020 तक समस्त बकाया किश्तों के 31 दिसम्बर तक एकमुश्त जमा कराने जाने पर देय ब्याज में 50 प्रतिशत एवं बाकी बची हुई समस्त किश्तें भी 31 दिसम्बर तक एकमुश्त जमा कराये जाने पर ब्याज पर देय ब्याज में शत प्रतिशत छूट प्रदान करने की सुविधा 31 दिसम्बर तक दी गई है। नायब तहसीलदार उपनिवेशन गजनेर शिव प्रसाद शर्मा ने बताया कि गजनेर के क्षेत्राधिकार में जिन आंवटित को भूमि आवंटन है,जिनकी भूमि की किश्तें बकाया है। वो बकाया दार इस ब्याज माफी की सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते है।




