
बीकानेर: सरकारी शिक्षकों के फोटो का होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन, इतनी तारीख तक देना होगा सर्टिफिकेट






बीकानेर: सरकारी शिक्षकों के फोटो का होगा ऑनलाइन वेरिफिकेशन, इतनी तारीख तक देना होगा सर्टिफिकेट
बीकानेर। राज्य के स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के फोटो का सागर दर्पण पोर्टल के जरिए ऑनलाइन वेरीफिकेशन किया जाएगा। प्रारंभिक शिक्षा के अतिरिक्त निदेशक प्रशासन ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। दरअसल, पिछले साल बारां जिले के सरकारी स्कूल में एवजी (फर्जी) शिक्षकों का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रोक्सी शिक्षकों की रोकथाम के लिए शाला दर्पण पोर्टल के जरिए विभाग के समस्त कार्मिकों की फोटो का ऑनलाइन वेरिफिकेशन रवा रहा है।
फिलहाल बोर्ड परीक्षाएं चल रही है इस कारण वेरिफिकेशन का काम पूरा नहीं हो पाया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षा विभाग में जल्द से जल्द सभी शिक्षकों का ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने के निर्देश फिर जारी किए हैं। बीकानेर के सीडीईओ महेंद्र कुमार शर्मा ने संबंधित शिक्षा अधिकारियों को 25 मार्च तक ऑनलाइन वेरिफिकेशन का काम पूरा कर सर्टिफिकेट देने के निर्देश दिए हैं।


