
सड़क रोककर गाड़ी रुकवाई, मारपीट कर नकदी व सोने की चेन छीनी, भाग कर बचाई जान






बीकानेर। नशे के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट कर नकदी व सोने की चेन छीनने का मामला देशनोक पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना केसरदेसर जाटान की है। इस संबंध में केसरदेसर जाटान निवासी जेठाराम पुत्र लालूराम ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए राजकुमार, सहीराम पुत्रगण रतीराम नायक, सुरेश पुत्र कोजूराम, श्रवण पुत्र रामेश्वरलाल, राजूराम पुत्र भंवरलाल, मनोज पुत्र भींयाराम, रतनलाल पुत्र भंवरलाल, सुरज पुत्र रामेश्वरलाल, रामवतार पुत्र भगवानाराम व 15-20 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी नशे में थे। जिन्होंने सड़क रोककर उसकी पिकअप गाड़ी रुकवायी। पिकअप रोकते ही उन लोगों ने कहा कि आज होली है हमें शराब और अन्य नशा करने के लिए रुपए दो। परिवादी ने बताया कि जब हमने रुपए देने से मना किया तो वे लोग उग्र हो गए तथा जबरदस्ती करने लगे। परिवादी की उपर की जेब से करीब 15 हजार रुपए निकाल लिये तथा साथी देवकिशन के गले में पहनी सोने की चेन निकाली ली। परिवादी का आरोप है कि हमारे साथ मारपीट करने लगे व गाड़ी पर लाठियों व डंडों से हमें मारने लगे। इतने में हम वहां से अपनी जान बचाकर भाग गए। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


