Gold Silver

कैदी के फरार होने के मामले में पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड

खुलासा न्यूज, बीकानेर। ट्रेन में बीकानेर पुलिस की गिरफ्त से एक बदमाश द्वारा पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार होने के मामले में एसपी ने एक्शन लेते हुए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। जिसमें एक हैड कांस्टेबल और चार कांस्टेबल शामिल है। एसपी कावेंद्र सिंह सागर के अनुसार इस पूरे प्रकरण की जांच एनडीशनल एसपी शहर को सौंपी गई है। बता दें कि मंगलवार को ट्रेन में पुलिस की गिरफ्त में एक कैदी चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी आकाश उस समय भागा, जब पुलिसकर्मी नींद में थे। पुलिस द्वारा कैदी आकाश को अवध-आसाम एक्सप्रेस से हरियाणा से बीकानेर लाया जा रहा था। रास्ते में पुलिसकर्मियों को आंख लग गई। जिसका फायदा उठाते हुए आरोपी हथकड़ी उठाकर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार आकाश पर चोरी के दो मामले दर्ज है। इसमें एक मामला चूरू के कोतवाली का है जबकि दूसरा मामला पिलानी के थाने का है। दोनों ही मामलों में आकाश को सजा हुई थी। उस पर हरियाणा में भी चोरी का मामला है। जिसकी पेशी में उसे लाइन पुलिस के जवान लेकर गए थे। वापस बीकानेर लौटते समय यह पूरा घटनाक्रम हुआ। फिलहाल आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया है। जिसे पकडऩे के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें लगी हुई है।

Join Whatsapp 26