Gold Silver

चोरी का पर्दाफाश करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

चोरी का पर्दाफाश करने वाले पुलिस कर्मियों को किया सम्मानित

अगर नापासर में सीसीटीवी चालू होते तो दो दिनों में चोरों को पकड़ लेते;-थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार

खुलासा न्यूज। पिछले 10 दिनों पहले 5 मार्च को मुख्य बाजार स्थित श्री तोलियासर भेरुनाथ मंदिर से चार चोरों द्वारा ढाई किलो चांदी के छत्र चोरी किए गए थे, इस चोरी को गंभीरता से लेते हुए नापासर थाना अधिकारी लक्ष्मण सुथार एवं उनकी टीम ने मात्र 7 दिनों में चोरों को गिरफ्तार करके माल बरामद करते हुए
चारों चोरों की मुख्य बाजार में परेड करवार कर आज चोरों को जेल भेज दिया गया है, इसी को लेकर नापासर के ग्रामीणों द्वारा आज सोमवार शाम को 7.30 बजे मंदिर में शाल साफा पहना कर सम्मानित किया, ज्ञात रहे कि नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल गोकुल चंद मीणा एवं इस चोरी को लेकर सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले दो कांस्टेबल संदीप एवं प्रदीप को शॉल साफा पहनाकर स्वागत किया, इस मौके पर पूरा मंदिर प्रांगण ग्रामीणों की भीड़ से भर गया था, इस मौके पर कस्बे के वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सेठ दामोदर प्रसाद झवर,डॉक्टर लक्ष्मीनारायण दईया,किशन लाल पेड़ीवाल,रामेश्वर लाल सोनी ने थानाधिकारी का स्वागत सत्कार किया, इसके अलावा व्यापार मंडल अध्यक्ष नानूराम पांडिया के साथ व्यापारियों एवं गाड़ी यूनियन ने भी पुलिस के जवानों का स्वागत सत्कार किया, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीनदयाल भाटी एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष जसवंत दैया,गोपी किशन सोनी,सीताराम रैन,मंदिर ट्रस्ट के शिव भाई पारीक,नवल दईया,राधा किशन व्यास,शिव दयाल नाई,राज कुमार माली,पंकज स्वामी,विक्रम सिंह राजपूत ( विक्की),मुरली नाई,मनोज नाई,लीलाधर आसोपा,कैलाश पुष्करणा,पप्पू नाई सहित पुजारी लालचंद नाई ने सभी पुलिस कार्मिकों को माला,शाल, साफा,मिठाई खिलाकर स्वागत किया, इस पूरे कार्यक्रम को नापासर के कथा वाचक महेश पांडिया ने संबोधित किया।

Join Whatsapp 26