
बीकानेर: अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ युवक गिरफ्तार







बीकानेर: अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ युवक गिरफ्तार
बीकानेर। नयाशहर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ एमडी (Methylenedioxy) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 17 मार्च को कपिल आश्रम भैरु कुटिया के पास की गई।
आरोपी की पहचान सोहिल पुत्र लियाकत अली (निवासी बड़ी करबला, बड़ी जस्सोलाई, हाल करमीसर मस्जिद के पास) के रूप में हुई है। पुलिस ने 4.58 ग्राम एमडी बरामद कर आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।
नयाशहर पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है और यह पता लगाया जा रहा है कि आरोपी मादक पदार्थ की सप्लाई कहां से और किसे कर रहा था।


