
बीकानेर रोड़वेज की बस का टायर फटा, टैंपो से टकराने से तीन की मौत







बीकानेर रोड़वेज की बस का टायर फटा, टैंपो से टकराने से तीन की मौत
बीकानेर। टायक फटने के बाद रोड़वेज की बस ई-रिक्शा से टकरा गयी। जिसमें पिता-पुत्र सहित तीन की मौत हो गयी। घटना घड़साना से अनूपगढ़ के बीच 23ए मोड़ पर मेगा हाईवे 911 की है। जहां पर बीकानेर आगार की बस अनूपगढ़ जा रही थी। इसी दौरान मेगा हाईवे पर रोड़वेज बस का टायर फट गया और गाड़ी अनियंत्रित होकर ईरिक्शा से टकरा गयी। जिसमें टेंपो चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार इस हादसे में टेंपो चालक छिंद्र सिंह,जसप्रीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं दो महिलाओं सहित चार अन्य को हायर सेंटर रेफर किया गया। जहां पर रास्ते में 10 वर्षीय मनवीत ङ्क्षसह की मौत हो गयी। अन्य घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।


