Gold Silver

बडी खबर: पाक बॉर्डर पर घुसपैठ कर रही महिला को पकड़ी, बोली पाकिस्तान गई तो मुझे मार देंगे

बडी खबर: पाक बॉर्डर पर घुसपैठ कर रही महिला को पकड़ी, बोली पाकिस्तान गई तो मुझे मार देंगे
अनूपगढ़ । श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ में क्चस्स्न ने घुसपैठ कर रही पाकिस्तानी महिला को पकड़ा है। महिला सोमवार सुबह करीब 6:55 बजे भारत-पाकिस्तान बॉर्डर की तारबंदी पार कर भारतीय क्षेत्र में घुस गई थी।
विजेता पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया। महिला ने पाकिस्तान वापस जाने से साफ इनकार कर दिया है। क्चस्स्न के अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। हालांकि अभी तक उसे पुलिस के हवाले नहीं किया गया है।
महिला ने भारत में शरण मांगी है। महिला का कहना है कि अगर वह पाकिस्तान लौटती है तो उसे मार दिया जाएगा।
डीएसपी प्रशांत कौशिक ने बताया- सुरक्षा एजेंसियां मामले की विस्तृत जांच कर रही हैं। वे यह पता लगाने का प्रयास कर रही हैं कि महिला का भारत आने का उद्देश्य क्या था? कहीं वह किसी संदिग्ध संगठन से तो नहीं जुड़ी है।
सीमा के 50 मीटर अंदर आते ही जवानों ने पकड़ा
बीएसएफ के अनुसार, महिला के तारबंदी पार कर भारतीय सीमा में घुसकर 50 मीटर अंदर आते ही विजेता चौकी पर तैनात जवानों ने उसे पकड़ लिया। महिला ने अपना नाम हुमारा (32) बताया है। वह बलूचिस्तान के केच जिले के दगरी खान गांव की रहने वाली है।
मोबाइल और सोने के गहने बरामद
बीएसएफ ने महिला से एक मोबाइल, सोने की बाली, नथ और हाथ में पहना कड़ा बरामद किया है। महिला ने बताया कि उसके पति का नाम वसीम है। वसीम की बलूचिस्तान में दुकान है। उसके माता-पिता कराची के रहने वाले थे। उसने बताया कि वह डोमेस्टिक वॉयलेंस के कारण परेशान थी, इसलिए बॉर्डर क्रॉस करके आ गई।
सुरक्षा एजेंसियां कर रहीं पूछताछ
घटना की गंभीरता को देखते हुए बीएसएफ ने आईबी, सीआईडी और पुलिस को सूचना दी है। एजेंसियां महिला से पूछताछ कर रही हैं।

Join Whatsapp 26