Gold Silver

पीबीएम/ डॉ. बीसी घीया , डॉ. मनोहरलाल दवां बने विभागाध्यक्ष

पीबीएम/ डॉ. बीसी घीया , डॉ. मनोहरलाल दवां बने विभागाध्यक्ष

बीकानेर | पीबीएम हॉस्पिटल में तीन विभागाध्यक्ष बदले गए हैं तथा 10 का कार्यकाल बढ़ाया गया है। सर्जरी विभाग में डॉ. अशोक कुमार लूणिया का कार्यकाल 31 मार्च को खत्म हो रहा है। इसे देखते हुए डॉ. मनोहरलाल दवां को विभागाध्यक्ष बनाया गया है। इनका डॉ. बीसी घीया कार्यकाल एक अप्रैल से 31 मार्च 27 तक दो साल रहेगा। इसी प्रकार चर्म एवं रतिरोग विभाग में डॉ. बीसी घीया और पीएसएम में डॉ. रणु सेठिया को विभागाध्यक्ष बनाया

गया है। इनका कार्यकाल सात मार्च 27 तक रहेगा। इस संबंध में एसपी मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुंजन सोनी ने आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि सर्जरी विभाग में डॉ. अशोक कुमार को 2021 में एचओडी बनाया गया था, लेकिन फरवरी 2023 में सीनियर प्रोफेसर को ही एचओडी बनाने का नियम लागू होने पर उन्हें बीच में हटा कर डॉ. सलीम को वापस एचओडी बनाया गया। फरवरी 2025 में उनका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया गया, लेकिन आठ मार्च 25 को डॉ. अशोक कुमार और डॉ. दवां सीनियर प्रोफेसर बन गए। ऐसे में डॉ. लूणिया कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए, इसलिए उन्हें फिर से 23 दिन के लिए एचओडी का चार्ज दिया है।

Join Whatsapp 26