Gold Silver

बीकानेर डिपो के बस ड्राइवर पर नाबालिग लड़कियों से दुर्व्यवहार का आरोप, मामला दर्ज

बीकानेर डिपो के बस ड्राइवर पर नाबालिग लड़कियों से दुर्व्यवहार का आरोप, मामला दर्ज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अनूपगढ़ से बीकानेर आ रही रोडवेज बस के ड्राइवर द्वारा नाबालिग लड़कियों से दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया है। परिजनों की ओर से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।

घटना रविवार रात करीब ढाई बजे की है, जब दो नाबालिग लड़कियां और उनकी 19 वर्षीय बहन बीकानेर डिपो की बस (RJ 07 PA 6142) में सवार हुईं। वे बस के केबिन में बैठी थीं, जहां पहले से तीन यात्री मौजूद थे। भीड़ के कारण एक लड़की का पैर इंजन से टकरा गया, जिस पर ड्राइवर कुलदीप ने गाली-गलौच शुरू कर दी। ड्राइवर के दुर्व्यवहार से परेशान होकर लड़कियां रोने लगीं, लेकिन इसके बावजूद ड्राइवर ने उन्हें गांव पतरोडा से 3 किलोमीटर आगे सुनसान सड़क पर उतार दिया।

लड़कियों ने तुरंत अपने रिश्तेदारों को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंचकर उन्हें अनूपगढ़ पुलिस थाने पहुंचाया। परिजनों ने ड्राइवर और कंडक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। एसआई सरदार सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं बीकानेर रोडवेज डिपो की मुख्य प्रबंधक इंद्रा ने भी उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Join Whatsapp 26