
बीकानेर: इस जगह ट्रैक्टर व कार की टक्कर, तीन घायल







बीकानेर: इस जगह ट्रैक्टर व कार की टक्कर, तीन घायल
बीकानेर। नोखा बायपास रोड़ पर रविवार को ट्रैक्टर व कार की टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नोखा के राजकीय जिला अस्पताल में पहुंचाया, यहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद तीन घायलों को बीकानेर रेफर कर दिया। नोखा बायपास रोड़ पर ओवरटेक के दौरान ट्रैक्टर व कार की भिड़ंत हो गई। जिससे ब्यावर कि कुशालपुरा निवासी जगदीश (54) पुत्र नारायण, कंचन (56) पत्नी भींवराज और भींवराज (52) पुत्र नारायण घायल हो गए। तीनों घायलों को ज्यादा चोटें होने पर चिकित्सकों ने उनको बीकानेर रेफर कर दिया। हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी चोटिल हुआ है। हादसे के बाद पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारु करवाया।


