
विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के मास्टरमांइड को पुलिस ने उड़ीसा से पकड़ा







विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के मास्टरमांइड को पुलिस ने उड़ीसा से पकड़ा
बीकानेर,खाजूवाला। जिले के छत्तरगढ़ थाना इलाके में लोगों के साथ ठगी कर फरार हुए आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को भागने के बाद एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन पर छत्तरगढ़ पुलिस ने आरोपी के पीछे लगातार लगी हुई थी बार लोकेशन परिवर्तन हो रही थी। आखिर में लाखों रुपये की ठगी के मास्टर माइंड हेमंत कुमार प्रधान को उड़ीसा के भुवनेश्वर एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार,सिंगापुर से उड़ीसा लौटते वक्त भुवनेश्वर एयरपोर्ट से दबोचा,छतरगढ़ इलाके के 9 जनों को विदेश में जॉब दिलाने के नाम पर की थी ठगी,छतरगढ़ थाना के एएसआई रामस्वरूप बिश्नोई व कांस्टेबल रामपाल विश्नोई की रही अहम भूमिका,छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल लावा ने दी जानकारी।


