
ब्रेकिंग- बीकानेर संभाग में अमंगलकारी रहा मंगलवार, 5 और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले



खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर संभाग में अमंगलकारी मंगलवार रहा। संभाग के चूरू जिले में 5 और पॉजिटिव मरीज मिले है। एक रतनगढ़, 2 सुजानगढ़ , 2 सरदारशहर सहित पांच पॉजिटिव सामने आए है। बता दें कि संभाग में कोरोना का खतरा बरकरार है। फिलहाल कोरोना से जंग जीते नहीं है, अभी भी धैर्य, संयम की जरूरत है।




