
युवक ने अपनी पत्नी पर ही लगाया चोरी का आरोप







युवक ने अपनी पत्नी पर ही लगाया चोरी का आरोप
बीकानेर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार सुदर्शना नगर निवासी राजीव नैय्यर ने अपनी पत्नी रश्मि डागा के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि दो साल पहले 9 मई 2023 को रश्मि उसके घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण ले गई। वह एक स्कूटी भी अपने साथ ले गई।
गंगाशहर में चोरी का मामला : उधर, गंगाशहर थाना क्षेत्र में चोरी का एक मामला सामने आया है। सुजानदेसर की सूरज विहार कॉलोनी निवासी अरुण तंवर ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि अज्ञात चोर घर का ताला तोडकऱ घुसे और सोने-चांदी के जेवर व कीमती सामान चोरी कर ले गए। चोरों की करतूत सीसीटीवी में कैद हुई है।


