Gold Silver

दंपति के साथ धारदार हथियार से किया हमला,मारपीट कर गहने तक लूट ले गये बदमाश

दंपति के साथ धारदार हथियार से किया हमला,मारपीट कर गहने तक लूट ले गये बदमाश
बीकानेर। रात के समय में गाली-गलौच कर दंपति के साथ मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने के मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
कालू थाना क्षेत्र के वार्ड नं 01 निवासी संपतलाल पुत्र गिरधारी जाट ने थाना में लिखित परिवाद दिया की आरोपी आनंद जांदू पुत्र भीखाराम, देवीलाल पुत्र भीखाराम, इमरताराम पुत्र ओमप्रकाश जांदू, किशन पुत्र ओमप्रकाश जांदू रात के समय एकराय होकर उसके घर के आगे आकर गाली-गलौच करने लगे। आरोपीगण परिवादी को जबरन बाहर खिंचकर लाये और लाठी और धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस बीच परिवादी की पत्नी जसोद बीच-बचाव करने आई तो आरोपी आनंद जांदू ने परिवादी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे उसके सिर में गहरी चोट आई है। आरोपियों द्वारा परिवादी की पत्नी के पहने हुए गहने भी लूट कर ले लिये गये।पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण में जांच कालू थाना के हैड कांस्टेबल हवासिंह कर रहे हैं।

Join Whatsapp 26