
सड़क हादसे में घायल 19 वर्षीय युवक की मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। सड़क हादसे में घायल युवक की ईलाज के दौरान मौत हो गई। घटना कोटगेट थाना क्षेत्र की है। इस संबंध में मृतक के पिता ने धूड़ीबाई धर्मशाला के पीछे सादुल कॉलोनी हाल सुरधरना पडिहारान पीएम देशनोक निवासी किशन सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका लड़का अमनदीप (19) का मोटरसाईकिल पर चलते वक्त घड़सीसर गली नंबर 9-10 के पास अचानक अज्ञात पशु के आ जाने से एक्सीडेंट हो गया। जिसे शरीर व सिर पर गहरी चोट लग गई। अमनदीप को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया। जहां 10 मार्च को ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई।


