
रंजिश जमीन विवाद की और कर डाली महिला से मारपीट, आंखों व सिर में आई चोटें






बीकानेर। जमीनी विवाद में दलित महिला के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने का मामला सामने आया है। घटना नाल थाना क्षेत्र के जयमलसर की है। इस संबंध में पुलिस ने पीडि़ता के पर्चा बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच उप अधीक्षक पार्थ शर्मा कर रहे हैं। 55 वर्षीय रुखमणी पुत्री धनाराम नायक ने रिपोर्ट में बताया कि जयमलसर निवासी मांगूसिंह पुत्र मोहनसिंह उसका खेत पड़ोसी है। जिसके साथ जमीनी विवाद चल रहा है। वह अपने खेत में बनी ढाणी में माताजी जमदना देवी के साथ रहती है। छह मार्च को ग्यारह-साढ़े ग्यारह बजे रात्रि में मांगूसिंह उसकी ढाणी के आगे आया और उसे जाति सूचक गालियां निकाली। जिसके संबंध में वह अपने पौते के साथ रिपोर्ट लिखवाने थाने जा रही थी। बीच रास्ते में मांगूसिंह ट्रैक्टर लिये मिला और उसे देखकर उसे जाति सूचक गालियां देते हुए उसे रोक लिया और ट्रैक्टर से लोहे की रॉड निकालकर उसे जान से मारने की नियत से सिर व पैरों पर चोट मारी। जिससे वह नीचे गिर गई। उसके बाद भी आरोपी ने मारपीट करनी जारी रखी। इस दौरान पीडि़ता ने बचाओ-बचाओ को रोला किया तो राह चलते लोगों ने आरोपी को मारपीट करने के लिए मना किया, लेकिन उसके बाद भी आरोपी ने बाल पकड़ खींचे। उसके बाद मांगूसिंह वहां से भाग गया। पीडि़ता ने बताया कि पोते ने उसके लड़के कैलाश को घटना के बारे में सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचा और उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया। फिलहाल पीडि़ता ट्रॉमा सेंटर में भर्ती है। पुलिस ने मांगूसिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


