
उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मी ‘कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’ अवार्ड से सम्मानित






खुलासा न्यूज बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक, बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर ने उत्कृष्ट, सराहनीय, मेहनत, लगन एवं समर्पण से कार्य करने वाले तीन पुलिसकर्मियों को ‘कानिस्टेबल ऑफ दी मंथ’ के अवार्ड से सम्मानित किया।
पुलिस थाना कालू के महावीर प्रसाद कानि. 398 द्वारा माह फरवरी में चोरी के प्रकरण में आसूचना एकत्रित कर अज्ञात मुल्जिमान को चिन्हित कर 03 आरोपी मय घटना में प्रयुक्त स्कोर्पियो गाड़ी व माल मशरूका करीब 3,69,100 रूपये व आभूषण (वजन 5.6 ग्राम सोना व 578.80 ग्राम चांदी) बरामद करवाये ।
पुलिस थाना गंगाशहर के रघुवीर दान कानि. 820 द्वारा उल्लेखनीय कार्य करते हुए नाबालिग अपहृता को अथक प्रयास कर दस्तयाब कर आरोपी अरबाज खान को गिरफतार करने में विशेष योगदान दिया एवं आम्र्स एक्ट में विशेष इनपुट प्राप्त होने पर 02 आरोपीगणों से 03 पिस्टल व 05 मैगजीन व 52 जिन्दा कारतूस बरामद करवाकर आरोपीगणों को गिरफ्तार करवाने में विशेष योगदान रहा है।
यातायात पुलिस के ओमप्रकाश कानि. 2241 द्वारा वीआईपी आगमन के दौरान शहर बीकानेर में यातायात व्यवस्था ड्यूटी सुनियोजित तरीके से संधारित की तथा कार्यालय में रिकार्ड संधारण में अच्छा कार्य किया ।


